खबरीलाल टाइम्स, बिहार डेस्क: मिथिला स्टूडेंट यूनियन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने बिहार में वर्तमान सरकार को विपदा वाली सरकार बताया है।उनका कहना है कि बिहार में लगभग 20 साल से बीजेपी और जदयू की सरकार है। पिछले 20 साल में बिहार का शिक्षा और स्वास्थ्य का बहुत ही बुरा हाल है। कहने को बिहार में शराबबंदी है लेकिन हर गांव में अवैध रूप से शराब मिल जा रहा है।
आगे कहा रोजगार का आलम यह है कि बिहार से आज भी पलायन का दौर जारी है। अगर बिहार में नौकरी मिले तो लोग बाहर क्यों जाएंगे। बिहार से बाहर बिहारियों पर क्या बीतती है यह वही जानते हैं जो बाहर में रहते हैं।
राजद के 30 साल का जंगलराज किसी से छुपा नहीं है तभी तो लोग बीजेपी और जदयू की सरकार बनाया था। बीजेपी और जदयू की सरकार बिहार के लिए किसी विपदा से कम नहीं है। जल्द ही बीजेपी और जदयू के इस विपदा वाली सरकार को बिहार से उखाड़ फेंकना जरूरी है। इस विपदा वाली सरकार जंगलराज 2 के नाम से भी प्रसिद्ध है। प्रत्येक दिन हत्या की कोई न कोई घटना बिहार में घटती रहती है।
बीजेपी के कई विधायक और मंत्री लोगों का जमीन हड़पने का भी आरोप लगा है। बीजेपी के मंत्री नीतीश मिश्र पर जमीन का दाखिल खारिज नहीं होने देने और जबरन जमीन कब्जा का भी आरोप है।इसलिए अब बिहार से विपदा वाली सरकार को हटाना है।