होली के गीतों पर झूमे सभी चित्रांश
खबरीलाल टाईम्स डेस्क चंडीगढ़ : कायस्थ सभा द्वारा रविवार को इंडस्ट्रियल एरिया, फेस 2 स्थित शिव मानस मंदिर के हॉल में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया । इस आयोजन में चंडीगढ़ ट्राईसिटी व आसपास के लगभग 150 चित्रांश शामिल हुए । कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रबोध कुमार (सेवानिवृत्त आईपीएस, पंजाब), सौरभ कुमार (आईएफएस, चंडीगढ़) एवं पर्दे की दुनिया के प्रसिद्ध कलाकार एके गुरहा शामिल हुए ।
भगवान चित्रगुप्त की फ़ोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई । तत्पश्चात नेहा नूपुर व श्रेय श्रीवास्तव द्वारा संचालित मंच से कई प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी । रंगारंग प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोहने में कोई कसर न छोड़ी । बाद में विशेष अतिथियों व प्रतिभागियों को कायस्थ सभा के स्मृति चिन्ह से सम्मानित भी किया गया ।
कार्यक्रम के अंत मे होली के गीतों पर सामुहिक नृत्य का भी आयोजन किया गया । सामूहिक नृत्य में सभा के दर्जनों बच्चे, पुरुष व महिलाएं शामिल हुई । अंत स्वरूचि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।
सभा के अध्यक्ष टीपी श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी पूरी कार्यकारिणी के सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । आगे उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सभा के कई पूर्व अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे । उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को होली की शुभकामनाएँ भी प्रेषित की ।
कार्यक्रम में कायस्थ सभा के अध्यक्ष टीपी श्रीवास्तव के अलावे उनकी कार्यकारिणी के संजीव सिन्हा, आलोक श्रीवास्तव, चंद्रशेखर श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, कृष्णदेव विद्यार्थी, राजीव श्रीवास्तव, विजेश सिन्हा, अमित वर्मा, अंजली श्रीवास्तव, पूजा पल्लवी व रिंकू सिन्हा शामिल थे । साथ ही सभा के पूर्व अध्यक्ष मनीष निगम, जेपी श्रीवास्तव, मृदुला श्रीवास्तव, बीके श्रीवास्तव आदि लोग लोगों ने भी कार्यक्रम का आनंद उठाया ।

