खबरीलाल टाइम्स, दिल्ली डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को, आम आदमी पार्टी (AAP) की विधानसभा चुनाव में हुई करारी हार के एक दिन बाद, उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया। अधिकारियों के अनुसार, आतिशी ने राज निवास पर जाकर अपना इस्तीफा सौंपा। हालांकि पार्टी को बुरी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन आतिशी अपनी कालकाजी सीट पर जीत हासिल करने में सफल रही।
इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता में वापसी की है। वहीं, आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीटों पर ही सफलता मिली, जबकि कांग्रेस इस चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई।
भा.ज.पा. के नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद पार्टी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। पिछले साल सितंबर में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद आतिशी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।