खबरीलाल टाइम्स, रूपनगर, पंजाब डेस्क: पंजाब के विभिन्न जिलों में चल रही सीएम दी योगशाला के 573 प्रशिक्षक गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष प्रस्तुति की तैयारी में उत्साहपूर्वक जुटे हुए हैं। रूपनगर में यह तैयारियां जिला समन्वयक वंदना कुमारी के मार्गदर्शन में हो रही हैं। इस पहल की शुरुआत 5 अप्रैल 2023 को हुई थी, और वर्तमान में 22 जून 2023 से पंजाब के 23 जिलों में 3167 कक्षाओं के माध्यम से प्रतिदिन 1,00,000 लोग योगाभ्यास कर रहे हैं।
इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि रूपनगर जिले में योगाभ्यास लोगों के लिए रोग मुक्त जीवन का आधार बन रहा है। जिला समन्वयक वंदना कुमारी ने जानकारी दी कि जिले में 20 योग प्रशिक्षक प्रतिदिन 6-6 सत्र आयोजित करते हैं, जिससे 3807 लोग नियमित योगाभ्यास कर रहे हैं। कुल 107 कक्षाओं के माध्यम से लोग प्रतिदिन योग से लाभान्वित हो रहे हैं।
योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में नियमित योग करने से लोगों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार का अनुभव हुआ है। कई बीमारियों से राहत पाकर उनके चेहरे पर प्रसन्नता झलकती है। सभी सदस्य पंजाब सरकार की इस पहल के लिए आभार व्यक्त कर रहे हैं।
गणतंत्र दिवस के लिए विशेष झांकी और प्रदर्शन की तैयारियां जोरों पर हैं। 26 जनवरी की इस झांकी के लिए सभी योग प्रशिक्षक पूरी लगन और उत्साह के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। रूपनगर जिले में पहली बार योग की झांकी निकाली जाएगी। जिला समन्वयक ने बताया कि भविष्य में हमारा लक्ष्य योग को हर घर तक पहुंचाना है।