खबरीलाल टाइम्स, बरनाला, पंजाब डेस्क: सिविल सर्जन बरनाला (प्रभारी) डॉ. तपिंदरजोत कौशल ने बताया कि स्पर्श कुषत रोग जागरूकता अभियान कुषत रोग निवारण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. (माज़) ) काकुल ने कहा कि त्वचा पर हल्के लाल, सफेद या तांबे के रंग के धब्बे जो स्पॉट क्षेत्र से सुन्न या बाल झड़ते हैं उनका उपचार चिकित्सा सलाह के अनुसार तुरंत किया जाना चाहिए। कुष्ठ रोग अन्य आम बीमारियों की तरह पूरी तरह से ठीक है। समय रहते पता चलने पर इसका पूरी तरह से इलाज किया जाना चाहिए। समय पर उपचार करवाने से दिव्यांगता से बचा जा सकता है।

इस अवसर पर सुरिंदर सिंह विरक नॉन मेडिकल सुपरवाइजर ने अपनी टीम के साथ कुष्ट आश्रम में दवाई व पट्टा वितरण किया व कुष्ट आश्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बूट वितरण किया गया

जिला मास मीडिया एवं सूचना अधिकारी कुलदीप सिंह मान व हरजीत सिंह जिला BCC कोऑर्डिनेटर ने बताया कि किसी को स्वास्थ्य समस्या है तो सिविल अस्पताल बरनाला में मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा दी जाती है। एक कुष्ठ रोगी भी अपना इलाज करवाकर सामान्य व्यक्ति की तरह अपना जीवन जी सकता है क्योंकि मेडिकल सलाह के अनुसार उसे किसी दूसरे व्यक्ति को संक्रमित होने का डर नहीं रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *