संयुक्ताआदेश में बताया गया कि 01 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक दो पालियों में यथा प्रथम पाली पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 तथा द्वितीय पाली अपराह्न 02:00 बजे से 05:15 बजे अपराह्न तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोजित होगी।
सभी केन्द्राधीक्षक / वीक्षक कर्मी प्रत्येक परीक्षा तिथि को 07:00 बजे पूर्वाह्न में अपने परीक्षा केन्द्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
सभी परीक्षा केंद्र के सम्बद्ध वीक्षक परीक्षा में एक दिन पूर्व परीक्षा केंद्र पर योगदान करेंगे तथा केन्द्राधीक्षक योगदान करनेवाले सभी वीक्षक को परीक्षा संचालन निर्देशिका में दिए गए निदेश से अवगत करा देंगे । प्रत्येक 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक को लगाया जाए एवं एक कमरे में कम-से-कम दो (02) वीक्षक को लगाया जाए।
वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति रेंडमाईजेशन के द्वारा की गई है।,परीक्षा में संलग्न शिक्षकों/कर्मियों के लिए परिचय पत्र अनिवार्य होगा।
परीक्षा अवधि में कोई शिक्षक/वीक्षक एवं कर्मी परिचय पत्र के बगैर परीक्षा केन्द्र के अंदर नहीं रहेंगे। परीक्षा केन्द्र के बाहर निरोधात्मक सूचना लगाई जाए कि कोई भी छात्र नकल करने वाले उपकरणों के साथ भीतर प्रवेश न करें।
एक बेच पर अधिकतम 02 (दो) परीक्षार्थी को बैठने की व्यवस्था है एवं यथासंभव समिति द्वारा जारी दिशानिर्देश का केन्द्राधीक्षक अनुपालन करेंगे। परीक्षा संचालन मार्गदर्शिका के अनुसार परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर लेना अनिवार्य है।
परीक्षार्थी को प्रथम पाली 9:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली 1:30 तक ही परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।
इस निर्धारित अवधि के उपरांत किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
यदि कोई परीक्षार्थी इस निर्धारित अवधि के उपरांत जबरन परीक्षा केंद्र में प्रवेश का प्रयास करते हैं तो उनके विरुद्ध कदाचार में संलिप्त मनाते हुए उन्हें परीक्षा से निष्काषित कर दिया जाय तथा संबंधित के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया जाय। कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन हेतु केन्द्राधीक्षक परीक्षा केंद्र पर निदेशानुसार त्रिस्तरीय सघन तलाशी की व्यवस्था करेंगे यथा प्रथम स्तर पर मुख्य द्वार पर, द्वितीय स्तर पर आवंटित कक्ष में वीक्षकों द्वारा तथा तृतीय स्तर पर परीक्षा प्रारंभ होने के बाद समय समय पर केन्द्राधीक्षक द्वारा परीक्षा केंद्र के सभी कक्ष में तलाशी अभियान चलाकर परीक्षा का स्वच्छ संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
केन्द्राधीक्षक परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर आवश्यकतानुसार छात्र / छात्रा का तलाशी अलग अलग कराने की व्यवस्था कि गई है।
महिला परीक्षार्थी के लिए अलग से घेरा बनाकर महिला वीक्षक / महिला पुलिसकर्मी के द्वारा तलाशी की व्यवस्था है।
परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने से पूर्व प्रवेश द्वार पर ही सुनिश्चित कर लिया जाय कि परीक्षार्थियों के पास वैध प्रवेश पत्र,कलम,पेंसिल, आदि के अतिरिक्त कोई अनाधिकृत कागजात तथा मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण/गैजेट्स नहीं है। गैर आवश्यक सामग्रियों एवं किसी मोबाईल फोन के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा,जिसमें कर्तव्य पर प्रतिनियुक्त शिक्षक एवं अन्य कर्मी अपने साथ परीक्षा कार्य से सबंधित कागजात के अतिरिक्त कोई अन्य कागजात परीक्षा केन्द्र पर नहीं ले जाएंगे, और मोबाइल फोन का भी प्रयोग वर्जित रहेगा।
केन्द्राधीक्षक वीक्षण कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षक / शिक्षिकाओं से अपने आवंटित परीक्षा कक्ष में सभी परीक्षार्थियों की तलाशी कर घोषणा पत्र प्राप्त करेंगे कि उनके कक्ष में किसी भी परीक्षार्थी के पास कदाचार से संबंधित कोई भी अवांछित वस्तु नहीं है।
केन्द्राधीक्षक परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित सभी वीक्षकों से घोषणा पत्र प्राप्त करेंगे कि उनका कोई संबंधी/वार्ड परीक्षार्थी के रूप में इस परीक्षा केन्द्र में सम्मिलित नहीं है।परीक्षा केन्द्र पर मीडिया कर्मी का प्रवेश वर्जित है। वीक्षक द्वारा प्रश्न-पत्र को खोलने के उपरांत प्रथम पाली के लिए 09:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली के लिए 02:00 बजे अपराह्न तक परीक्षार्थी को वितरण करना सुनिश्चित करेंगे।