खबरीलाल टाइम्स, दिल्ली डेस्क:  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाओं के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन को धन्यवाद दिया।

एक्स पर फ्रांस के राष्ट्रपति के किए एक पोस्ट का जवाब देते हुए श्री मोदी ने कहा:

“मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति @EmmanuelMacron. भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर आपकी शुभकामनाएं बहुत ही सराहनीय हैं। पिछले साल इस अवसर पर आपकी गरिमामयी उपस्थिति वास्तव में हमारी रणनीतिक साझेदारी और स्थायी मित्रता में एक महत्वपूर्ण पल था। मानवता के बेहतर भविष्य के लिए हम जल्द ही पेरिस में एआई एक्शन समिट में मिलेंगे।”

एक्स पर आयरलैंड के प्रधानमंत्री के पोस्ट का जवाब देते हुए श्री मोदी ने कहा:

“प्रधानमंत्री @MichealMartinTD, शुभकामनाओं के लिए आपको धन्यवाद। मुझे पूरा विश्वास है कि लोकतंत्र में साझा विश्वास और आस्था पर आधारित भारत और आयरलैंड के बीच दोस्ती के स्थायी बंधन आने वाले समय में और मजबूत होते रहेंगे।”

https://twitter.com/narendramodi/status/1883740292614160633

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *