बूंगल (पंजाब) — माननीय मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान जी की अगुआई में चल रही राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना *”सी.एम. दी योगशाला”* के अंतर्गत ग्राम पंचायत बूंगल के ब्राह्मण मोहल्ले में पिछले 6 माह से नियमित योग कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इस पहल से लोगों को न केवल स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है, बल्कि समाजिक समरसता और आपसी संबंधों में भी सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

योग कक्षा से जुड़े लोगों ने बातचीत के दौरान जिला कॉर्डिनेटर को बताया कि उन्हें योग से आशातीत लाभ प्राप्त हुए हैं और अब वे एक स्वस्थ और संतुलित जीवन की ओर अग्रसर हैं। सभी ने माननीय मुख्यमंत्री को इस जनहितैषी पहल के लिए दिल से धन्यवाद दिया और सरकार की सराहना की।

**स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ते कदम**

योग का लाभ उठाने वालों में प्रमुख रूप से श्रीमती शशिबाला शर्मा ने बताया कि एक सड़क दुर्घटना के बाद 14 वर्षों से उन्हें कमर, हाथ और पैरों में लगातार दर्द और झनझनाहट की समस्या थी, जो तमाम इलाज के बाद भी ठीक नहीं हो रही थी। लेकिन पिछले छह महीने से नियमित योग अभ्यास से उन्हें आश्चर्यजनक लाभ हुआ है और अब वे पूर्णतः स्वस्थ हैं।

इसी तरह, श्रीमती अनुबाला जी को पिछले 15 वर्षों से उच्च रक्तचाप, अनिद्रा और थायरॉयड की समस्या थी, जो अब योग के नियमित अभ्यास से पूरी तरह समाप्त हो चुकी है।

श्रीमती अंजू शर्मा की वर्षों पुरानी न्यूरो संबंधी परेशानी का भी समाधान योग के माध्यम से हुआ है, वहीं श्रीमती वैष्णो देवी को रक्त अल्पता और थायरॉयड की समस्या से निजात मिली है।

**एकता और सामाजिक समरसता की ओर कदम**

योग कक्षा में भाग लेने वाली अन्य महिलाओं — जैसे शशिबाला, वीना कुमारी, रमा शर्मा, अंजू शर्मा, सरोज शर्मा, सीमा देवी, सविता शर्मा, मीनू शर्मा, राधिका, डोली शर्मा, पूजा शर्मा, मंजू शर्मा, प्रवीण देवी, रूप रानी, पुष्पा देवी, मीनाक्षी शर्मा, बाला शर्मा, नीलम शर्मा, ज्योति शर्मा, किरण शर्मा, ऋतु शर्मा आदि — सभी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान जी का आभार व्यक्त किया और इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए अपने योगदान का आश्वासन दिया।

लोगों का कहना है कि योगशाला के माध्यम से न केवल बीमारियों से राहत मिल रही है, बल्कि गांव में सामाजिक सुधार, भाईचारा और आपसी मेलजोल भी बढ़ा है। सभी ने मिलकर इस लोक लहर को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है और पंजाब सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed