खबरीलाल टाइम्स, पंजाब डेस्क: पंजाब सरकार की अभिनव पहल ‘सीएम दी योगशाला’ प्रदेश के लोगों को न केवल फिटनेस की ओर प्रेरित कर रही है, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से भी मजबूत बना रही है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा आरंभ की गई इस योजना के तहत लोगों को प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा निःशुल्क योग सिखाया जा रहा है। एस.डी.एम. साहिबजादा अजीत सिंह नगर, दमनदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि योग प्रशिक्षक प्रियंका मोहाली में प्रतिदिन छह योग कक्षाएं संचालित कर रही हैं, जिनमें सैकड़ों लोग नियमित रूप से भाग ले रहे हैं। योग कक्षाओं का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:
- सुबह 4:55 से 5:55 बजे – दी ब्लू डोर कैफे, लांद्रां, सेक्टर 93
- सुबह 6:00 से 7:00 बजे – टीडीआई सिटी, सेक्टर 111
- सुबह 8:10 से 9:10 बजे – गुरुद्वारा लांद्रां, सेक्टर 93
- शाम 4:20 से 5:20 बजे – एमार मोहाली हिल्स, सेक्टर 106
- शाम 5:30 से 6:30 बजे – टीडीआई सिटी, सेक्टर 110
- शाम 6:40 से 7:40 बजे – जेएलपीएल सोसाइटी, सेक्टर 94