खबरीलाल टाइम्स, पंजाब न्यूज: माननीय राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार व उपायुक्त-जिला निर्वाचन अधिकारी तरन तरन श्री राहुल के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद तरन तरन के 20 जनवरी 2025 को होने वाले आम चुनावों के लिए मतदान सुधार का कार्यक्रम मसौदा मतदाता रोल के प्रकाशन के अनुसार व्यवस्थित किया गया है दिनांक 25 को। जनवरी में दावे और आपत्ति दर्ज करने की तारीख 27 जनवरी से 3 फरवरी तक होगी, दावे और आपत्ति के निपटारे की तारीख 11 फरवरी तक होगी और वोटर रोल का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी को होगा।
आज नगर परिषद कार्यालय तारन तारन में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए उप मंडल मजिस्ट्रेट तारन श्री अरविंदरपाल सिंह ने कहा कि अगर किसी भी निवासी को अपना दावा या आपत्ति दर्ज करनी हो तो 27 जनवरी से 3 फरवरी तक उप मंडल कार्यालय में अवश्य पधारें। तरन तरन व कार्यालय नगर पालिका परिषद में दाखिल कर सकते हैं मजिस्ट्रेट।

इसके अलावा मतदाता सूची में नाम पंजीकरण हेतु प्रपत्र सं.7, मतदाता सूची में नाम शामिल होने पर आपत्ति हेतु प्रपत्र सं.८ व मतदाता सूची के विवरण में संशोधन हेतु प्रपत्र सं.९. निर्वाचन अधिकारी कॉम. उपविभागीय मजिस्ट्रेट, तारण तारण व कार्यालय नगर पालिका परिषद तारण तारण संपर्क कर सकते हैं। यह भी सूचित किया जाता है कि ये सभी जानकारी एवं मतदाता सूची जिला वेबसाइट https://tarntaran.nic.in पर तथा उप मंडल मजिस्ट्रेट तरण, कार्यालय नगर पालिका परिषद तरण तारण पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *